अमरावती: आंध्रप्रदेश में नेल्लूर जिले के कन्दुकुर में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भगदड़ मचने की घटना में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर आठ हो गई. घटना में घायल हुए एक व्यक्ति ने बुधवार रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
तेदेपा के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू बुधवार को जब एक रोड शो को संबोधित कर रहे थे, तब नहर में गिरने से कुछ लोगों की मौत हो गई थी, जबकि आठ अन्य घायल हो गए थे. पुलिस के अनुसार, बड़ी संख्या में लोग सभास्थल पर पहुंच गए थे. इसी दौरान कुछ लोगों के बीच एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश के बीच धक्का-मुक्की हो गई और भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. कुछ घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घायलों के लिए बेहतर इलाज सुनिश्चित:
नायडू ने इस घटना के तत्काल बाद अपनी सभा रद्द कर दी और जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और पार्टी के नेताओं से घायलों के लिए बेहतर इलाज सुनिश्चित करने को कहा. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर शोक व्यक्त किया और जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की.
घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे:
प्रधामनंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से एक ट्वीट में कहा कि आंध्र प्रदेश के नेल्लूर में जनसभा में हुए हादसे की खबर सुन कर दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. पीएमएनआरएफ से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
संभव मदद मुहैया कराने का भी अनुरोध किया:
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. रेड्डी ने एक बयान में कहा कि उन्होंने अधिकारियों को पीड़ितों के परिवारों को हर संभव मदद मुहैया कराने का भी अनुरोध किया है. सोर्स-भाषा