सोने-चांदी में गिरावट का रुख जारी, एमसीएक्स में दिन भर रहा बुलियन के भावों में उतार-चढ़ाव

जयपुर : संसद में आज मोदी सरकार का पूर्ण बजट पेश हुआ. इसके साथ ही भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है. एमसीएक्स में दिन भर बुलियन के भावों में उतार-चढ़ाव रहा. 

चांदी में आज पूरे दिन में करीब 5 हजार रुपए किलो की गिरावट आई. वहीं सोने में आज 4300 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट रही. बजट में कस्टम्स ड्यूटी में कमी की घोषणा के बाद बुलियन बाजार में उथल-पुथल रही.

वर्तमान में भी ऊपरी स्तर से करीब 2 हजार रुपए की कमी चल रही है. सुबह सोना 73100 रुपए प्रति दस ग्राम खुला था और सुबह चांदी  89200 रुपए प्रति किलो बोली जा रही थी.

इस समय चांदी के हाजिर भाव 87200 रुपए प्रति किलो है, और हाजिर में सोने के भाव 71100 रुपए प्रति दस ग्राम बोले जा रहे हैं. बाजार में आए भारी उतार-चढ़ाव का असर ग्राहकी पर भी देखने को मिल रहा है. ग्राहक भी बाजार के रुख के स्थिर होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.