बीकानेरः रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा सड़क संगठन की 75 परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की. खरबारा में खरबारा-देवासर सड़क का लोकार्पण हुआ. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल,विधायक डॉ.विश्वनाथ मेघवाल मौजूद रहे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज 2 हजार 236 करोड़ रुपए के कार्य समर्पित किए.
सीमा सड़क संगठन की 75 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को राष्ट्र को वर्चुअल माध्यम से समर्पित किया. ये परियोजनाएं (22 सड़कें, 51 पुल और दो अन्य) 11 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में फैली हुई हैं. इनमें 19 जम्मू और कश्मीर में, 18 अरुणाचल प्रदेश में, 11 लद्दाख में, 9 उत्तराखंड में, 6 सिक्किम में, 5 हिमाचल प्रदेश में, 2-2 पश्चिम बंगाल व राजस्थान में 1-1 नागालैंड, मिजोरम तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में है.
अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने इन परियोजनाओं को सीमावर्ती बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और इन क्षेत्रों की सामाजिक-आर्थिक प्रगति सुनिश्चित करने के सरकार के अटूट संकल्प का प्रमाण बताया. उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं देश की रक्षा तैयारियों को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होंगी.
वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों का सम्पूर्ण विकास हो इसके लिए पीएम मोदी गंभीर है. ये हजारों करोड़ रुपए के यह आधारभूत कार्य आमजन के लिए बेहद लाभदायक साबित होंगे. खाजूवाला विधायक डॉ.विश्वनाथ मेघवाल ने कहा केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों से सीमांत क्षेत्र में रहने वाले लोगों का जीवन स्तर सुधरा है.
आमजन को सभी आधारभूत सुविधाएं मिलने लगी है. इन प्रयासों के बेहतर परिणाम सामने आएंगे. इस दौरान पूर्व विधायक बलवीर लूथरा, हरिकिशन जोशी, ब्रह्मदेव चोटिया, सीमा सड़क संगठन के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.