जैसलमेर: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दो दिन जैसलमेर बॉर्डर पर रहेंगे. 23 से 25 अक्टूबर तक जैसलमेर में आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस होगी. देश की सुरक्षा व्यवस्था और सैन्य तैयारियों पर चर्चा होगी. कॉन्फ्रेंस में सेना के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे.
'Year of Reforms' के तहत सेना में सुधारों पर फोकस होगा. तकनीकी बदलाव और आधुनिक युद्ध की रणनीति पर बात होगी. रक्षा मंत्री आर्मी वॉर म्यूजियम का दौरा करेंगे. 'शौर्य पार्क' और 'कैक्टस पार्क' का उद्घाटन करेंगे. शुरू होगा नया 'लाइट एंड साउंड शो' सेना के गौरव को दर्शाएगा.
दूसरे दिन लोंगेवाला सीमा पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जाएंगे. 1971 युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. सीमा पर तैनात जवानों से संवाद करेंगे. सेना की नई ऑपरेशनल क्षमताओं का प्रदर्शन होगा. जैसलमेर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी हुई. रणनीतिक रूप से राजनाथ सिंह का दौरा अहम है. यह दौरा आने वाले वर्षों की सैन्य दिशा तय करेगा.