नई दिल्ली: दिल्ली में 'भारतपोल' पोर्टल की लॉन्चिंग की गई. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारत मंडपम से लॉन्च किया. इंटरपोल की तर्ज पर 'भारतपोल' पोर्टल बनाया गया है.
इस कार्यक्रम में 35 CBI अधिकारी पुलिस पदक से सम्मानित किए, जिन्हें विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया है. जांच एजेंसियों को साइबर और फाइनेंशियल समेत अन्य क्राइम में इंटरनेशनल पुलिस से तुरंत मदद मिलेगी. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने पोर्टल बनाया है.
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि सुरक्षित भारत बनाने का सपना साकार होगा. 2047 तक भारत हर क्षेत्र में नेतृत्व करेगा. सभी एजेंसियां एक मंच से कनेक्ट हो सकेंगी. हर क्षेत्र में भारत विश्व में प्रसिद्ध होगा.