नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट में बम की खबर से हड़कंप मच गया है. दिल्ली हाईकोर्ट के अंदर संदिग्ध सामान होने का मेल भेजा है. ई-मेल में कहा गया है कि हाईकोर्ट परिसर में 3 बम रखे हैं.
दोपहर 2 बजे तक हाईकोर्ट खाली कराने की धमकी दी गई है. ई-मेल में कोर्टरूम में 3 बम होने की धमकी दी गई है. धमकी भरा ई-मेल आने के बाद जांच जारी है. हाईकोर्ट परिसर को खाली कराया जा रहा है.
दिल्ली हाईकोर्ट में सभी सुनवाई बंद की गई है. आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं होगी. हाईकोर्ट से जज और वकील निकल गए हैं. सभी मामलों में तारीख दी गई है. बता दें कि आज दोपहर नमाज के बाद विस्फोट से कोर्ट को उड़ानें की धमकी दी गई है.