सुनीता केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस, सोशल मीडिया से हटाएं सीएम केजरीवाल की सुनवाई का वीडियो

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका लगा है. सुनीता केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट ने नोटिस भेजा है. 

बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पेशी के दौरान निचली अदालत में मामले की सुनवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में सुनीता केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई .

इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनीता केजरीवाल को नोटिस जारी किया है. और सीएम का वो वीडियो हटाने के लिए कहा है. जिसमें सीएम केजरीवाल कोर्ट में अपना पक्ष रखते दिख रहे है. अदालत ने इस मामले को 9 जुलाई के लिए सूचीबद्ध किया है.