नई दिल्ली: कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया है. इससे पहले दोनों पक्षों ने कोर्ट में दलीलें दी. केजरीवाल की ओर से पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध किया.
बता दें कि ED की टीम ने लंबी पूछताछ के बाद गुरुवार रात को सीएम केजरीवाल को दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार कर किया था.
गौरतलब है कि दिल्ली की नई शराब नीति नवंबर 2021 में लागू की गई थी. जोकी शुरू से ही विवादों में रही. शराब नीति में गड़बड़ी का आरोप शुरू से ही लगाया गया. इस मामले में सीबीआई ने केस दर्ज किया. बाद में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए ईडी ने भी केस दर्ज कर लिया.
दिल्ली के इस कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार होने वाले सीएम अरविंद केजरीवाल चौथे बड़े नेता हैं. उनसे पहले मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के. कविता भी इसी मामले में गिरफ्तार हैं.
ED को मिली केजरीवाल की रिमांड, केजरीवाल को 28 मार्च तक की रिमांड, केजरीवाल को 6 दिन की ED रिमांड#Delhi #FirstIndiaNews #ED #ArvindKejriwal @EduMinOfIndia
— First India News (@1stIndiaNews) March 22, 2024