नई दिल्लीः पीएम मोदी ने दिल्ली को बड़ी सौगात दी है. स्वाभिमान अपार्टमेंट के लाभार्थियों को चाबी सौंपी. अशोक विहार में 1675 फ्लैट्स का पीएम ने उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सभी को नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं.
2025 में भारत कृषि क्षेत्र में नए कीर्तिमान रचेगा. झुग्गियों की जगह पक्के मकान बनाने का संकल्प लिया है. 2025 में हमारी भूमिका सशक्त होगी. अंतर्राष्ट्रीय छवि और सशक्त होगी.
पीएम मोदी ने बिना नाम लिए केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैं भी शीश महल बना सकता था. लेकिन मेरा सपना है सबको घर मिले. दिल्ली वालों को हजारों घर मिलने वाले हैं. 10 साल में 4 करोड़ लोगों के लिए घर बनवाए है. मैंने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया.