नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने दो अलग-अलग अभियानों में एक महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 85 करोड़ रुपये से अधिक के मादक पदार्थ बरामद किए हैं. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले लखपत सिंह (43), सुरेश (24) और प्रकाश पुरी (39) के अलावा उत्तराखंड के दाल चंद (36), असम की रहने वाली तस्लीमा बेगम (38) और दिल्ली के रहने वाले रवि प्रकाश (34) के रूप में की गयी है.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 101.62 किलोग्राम अफीम और दो किलोग्राम हेरोइन बरामद की गयी है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 85 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा आरोपियों के पास से हवाला के 7.50 लाख रुपये जब्त किए गए हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक 23 अप्रैल को चलाए गए पहले अभियान में पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि लखपत और सुरेश दाल चंद के एक जानकार को अफीम की आपूर्ति करने के लिए अपने ट्रक में सुबह 10 बजे के आसपास संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर जाएंगे. दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के विशेष आयुक्त एच जी एस धालीवाल ने कहा, ‘‘छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. लखपत के कब्जे से कुल 5.31 किलो अफीम बरामद की गई और 96.31 किलो अफीम, जिसे नारियलों से भरी 682 बोरियों के बीच छुपाकर रखा गया था, उसे ट्रक से बरामद किया गया.’’
पुलिस ने कहा कि आरोपियों के बयानों के आधार पर एक टीम उत्तराखंड के किच्छा गई और गिरोह के प्रमुख सदस्य दाल चंद को गिरफ्तार कर लिया. बाद में गिरोह के एक अन्य सदस्य पुरी को उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार किया गया और उसके घर से 7.5 लाख रुपये जब्त किए गए. एच जी एस धालीवाल ने कहा, ‘‘लखपत ने पुलिस को बताया कि वह पिछले पांच-छह साल से मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल था. बरामद की गयी अफीम को उसने दाल चंद के निर्देश पर झारखंड के आपूर्तिकर्ता से खरीदा था. उसने बताया कि चंद ने उन्हें झारखंड के विभिन्न स्थानों से खेप प्राप्त करने का निर्देश दिया. वह अफीम को नारियल की बोरियों के बीच छुपा कर रखता था. सोर्स- भाषा