जयपुरः राजस्थान में डेंगू खतरनाक हो गया है. 2 सप्ताह में 2200 नए केस सामने आए है. जबकि पिछले करीब तीन हफ्तों में डेंगू से 5 लोगों की जान जा चुकी है. मृतकों में डॉक्टर, RAS अफसर, नर्सिंग छात्रा और बिजनेसमैन तक शामिल है.
जबकि सरकारी रिपोर्ट में डेंगू से कोटा, जयपुर ग्रामीण के एक-एक मरीज की मौत हुई है. मौसमी बीमारियों के प्रकोप से राजधानी के सरकारी अस्पतालों में वार्ड फुल है. जेके लोन, जयपुरिया हॉस्पिटल में 80 फीसदी मरीज डेंगू से संबंधित है. OPD में आने वाले 15 फीसदी मरीजों को 2 से 3 दिन तक भर्ती रखना पड़ रहा है.
राजस्थान में 1 जनवरी से 4 अक्टूबर 2024 तक डेंगू के 5301 केस रजिस्टर्ड हो चुके है. राजधानी जयपुर में डेंगू के सबसे ज्यादा केस मिल रहे है. जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, दूदू और कोटपूतली में डेंगू के 991 मरीज सामने आ चुके है. दूसरे नंबर पर उदयपुर में अब तक डेंगू के 643 से ज्यादा मरीज मिल चुके है. वहीं बीकानेर, दौसा, कोटा, टोंक, अलवर, अजमेर और बाड़मेर में भी केस लगातार बढ़ रहे है.
Jaipur: प्रदेश में खतरनाक हुआ डेंगू, 2 सप्ताह में 2200 नए केस आए सामने
— First India News (@1stIndiaNews) October 6, 2024
पिछले करीब तीन हफ्तों में डेंगू से 5 लोगों की जा चुकी जान, मृतकों में डॉक्टर, RAS अफसर, नर्सिंग छात्रा और बिजनेसमैन...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial pic.twitter.com/z4E8XP1YOK