जयपुर : राजस्थान में डेंगू का डंक बेकाबू होता नजर आ रहा है. पिछले 10 दिन में एक हजार से अधिक मरीज डेंगू पॉजिटिव चिन्हित किए गए हैं. 13 सितम्बर को जहां 2591 डेंगू केस थे वहीं अब आंकड़ा 3480 पहुंच गया है.
इसी दरमियान मरीजों की संख्या 837 से बढ़कर पहुंची 961 हो गई है. चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या भी 100 से बढ़कर अब 128 हो गई है. ये तो सिर्फ चिकित्सा विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों का गणित है.
जबकि फील्ड में स्थिति काफी चिंताजनक है. एकाएक बढ़े मौसमी बीमारियों के मरीज बडे़ निजी अस्पतालों में तो बीमारियों के प्रकोप के चलते हाउसफुल जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है.
#Jaipur: प्रदेश में बेकाबू होता डेंगू का डंक..!
— First India News (@1stIndiaNews) September 23, 2024
पिछले 10 दिन में एक हजार से अधिक मरीज डेंगू पॉजिटिव चिन्हित, 13 सितम्बर को जहां 2591 डेंगू केस...@RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/HZvgrJyisl