पटनाः बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. इस दौरान खास बात ये रही कि सीएम नीतीश कुमार ने अपने पास 5 मंत्रालय रखे है. जिसमें सामान्य प्रशासन, गृह विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन शामिल है. मंत्री महेश्वर हजारी को आईपीआरडी मिला है तो रत्नेश सदा को उत्पाद मध्य निषेध मंत्रालय मिला है. अशोक चौधरी अब ग्रामीण कार्य मंत्री होंगे. वहीं, सुनील कुमार को अब बिहार के शिक्षा मंत्री की कमान सौंपी गई है.
अशोक चौधरी अब ग्रामीण कार्य विभाग की बागड़ोर संभालेंगे. जयंत राज संभालेंगे भवन निर्माण विभाग की कमान, शीला मंडल को परिवहन विभाग, लेशी सिंह को खाद्य आपूर्ति विभाग, मदन सहनी को समाज कल्याण विभाग, रत्नेश सदा को उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, महेश्वर हजारी को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग,मंगल पांडेय को स्वास्थ्य विभाग, रेणु देवी को मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग, नितिन नवीन को नगर विकास विभाग मिला है.
इसके अलावा जनक राम को एससी एसटी कल्याण विभाग, कृष्णनंदन पासवान को गन्ना विभाग, सुरेंद्र मेहता को खेल विभाग, संतोष कुमार सिंह को श्रम संसाधन विभाग, नीतीश मिश्रा को उद्योग एवं पर्यटन विभाग, हरि सहनी को पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा कल्याण विभाग, केदार गुप्ता को पंचायती राज विभाग और दिलीप जायसवाल को मिला भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग दिया गया है.