जयपुरः राजस्थान में जारी बारिश के दौर से जन जीवन प्रभावित हो गया है. प्रदेश के लगभग सभी जिले बारिश से पानी पानी हो रखे है इसी बीच राजस्थान में मानसून को लेकर अपडेट सामने आया है. मध्य प्रदेश के ऊपर बना डिप्रेशन आज दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर पहुंचा है.
24 घंटे में डिप्रेशन कमजोर होकर वेलमार्क लो प्रेशर बनने की संभावना जताई जा रही है. नए वेदर सिस्टम से आगामी 24 घंटों में भरतपुर, जयपुर व कोटा संभाग में भारी से अतिभारी बारिश होगी.
अजमेर, उदयपुर संभाग में हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है. हालांकि 13 सितंबर से राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होगी. पश्चिमी राज. के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.
#Jaipur: प्रदेश में मानसून को लेकर अपडेट
— First India News (@1stIndiaNews) September 12, 2024
मध्य प्रदेश के ऊपर बना डिप्रेशन आज पहुंचा दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर, 24 घंटे में डिप्रेशन कमजोर होकर वेलमार्क लो प्रेशर...#RajasthanWithFirstIndia #WeatherUpdate @IMDJaipur @TonkZiya pic.twitter.com/5v4U71Dvzh