उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी बोलीं, शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण के हो काम, रामगढ़ को एक मॉडल के रूप में तैयार किया जाए

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी बोलीं, शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण के हो काम, रामगढ़ को एक मॉडल के रूप में तैयार किया जाए

जयपुर: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में गुरूवार को शासन सचिवालय में शेखावाटी क्षेत्र की हवेलियों के संरक्षण के संबंध बैठक आयोजित की गई. इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव, स्वायत्त शासन विभाग, प्रमुख सचिव, नगरीय विकास विभाग, सचिव पर्यटन,  झुन्झुनूं, सीकर, चुरू जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट तथा पर्यटक स्वागत केन्द्र, बीकानेर, झुन्झुनूं, सीकर उप निदेशक/सहायक निदेशक, अतिरिक्त निदेशक पर्यटन (विकास) की उपस्थिति में आयोजित बैठक में निर्देश दिए कि शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण के लिए आवश्यक उपाय किये जाए.

उन्होंने कहा कि इसके लिए इस क्षेत्र से सम्बन्धित बिन्दुओं का ध्यान में रखकर यदि आवश्यक हो तो विरासत संरक्षण बॉयलॉज को भी अपडेट किया जाए. उपमुख्यमुत्री ने निर्देश दिए कि सीकर, झूंझनूं और चूरू कलेक्टर पटवारियों के माध्यम से शेखावाटी की हवेलियों का सर्वे कर उसका डिजिटलाइजेशन करवाए. उन्होंने कहा कि शेखावाटी क्षेत्र की हवेलियों के संरक्षण के लिए वृहद स्तर पर विरासत संरक्षण बॉयलॉज की आवश्यता है. जिसके लिए चरणबद्ध कार्य किये जाने की आवश्यकता है.

उन्होंने निर्देश दिए कि सीकर के रामगढ़ की हवेलियों के संरक्षण के लिए तत्काल प्रभाव से सीकर कलेक्टर इस क्षेत्र में कार्य कर रहे विशेषज्ञों को साथ रामगढ़ का दौरा कर, वहां लोकल स्तर पर बिन्दुवार अध्ययन कर सुधारात्मक कार्य शुरू करे. उन्होंने निर्देश दिए कि रामगढ़ को शेखावाटी क्षेत्र की हवेलियों के संरक्षण के एक मॉडल के रूप में तैयार जाए. जिसके आधार पर शेखावाटी क्षेत्र के अन्य स्थानों की हवेलियों के संरक्षण के कार्य को योजना बनाकर गति प्रदान की जाएगी.

Advertisement