Rajasthan Budget 2024: डिप्टी सीएम दीया कुमारी कल विधानसभा में बजट करेंगी पेश, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में और कमी की आस

जयपुरः डिप्टी सीएम दीया कुमारी कल विधानसभा में बजट पेश करेंगी. कल सुबह 11 बजे बजट पेश किया जाएगा. ऐसे में सबकी नजरें इस पर बनी हुई है. राज्य बजट में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में और कमी की आस है. राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने वादे पूरा होने की उम्मीद जताई है. 

भाजपा ने पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरों में कमी का वादा किया था. एसोसिएशन के संरक्षक सुनीत बगई ने कहा कि राज्य में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए में आने की उम्मीद है. हालांकि राज्य सरकार 14 मार्च को भी पेट्रोल-डीजल पर वैट कम कर चुकी है. 

आनुपातिक रूप से दो रुपए प्रति लीटर की दर से वैट में कमी हुई. पूरे राज्य में समान पेट्रोल-डीजल दर को लेकर भी सरकार ने कदम उठाए है. एसो. के वरिष्ठ सदस्य अमित सरावगी ने कहा कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी दायरे में लाने की भी पहल हो. सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल की समान दर के लिए प्रयास होने चाहिए है. 

खास बात ये है कि 33 साल बाद राजस्थान में पहला ऐसा मौका है जब केन्द्र से पहले राज्य का बजट आएगा. इससे पहले वित्त मंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत ने बजट पेश किया था. स्व.शेखावत ने 1991 में 6 मार्च को केन्द्र से पहले राज्य का बजट पेश किया था. केंद्र में डॉ.मनमोहन सिंह ने बतौर वित्त मंत्री 24 जुलाई 1991 को आम बजट पेश किया था.  अब फिर से राजस्थान का बजट केन्द्र से पहले आ रहा है.