जयपुरः भरतपुर में महिला से दुष्कर्म के मामले में डिप्टी सीएम और परिवहन मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने सख्त फैसला लिया है. परिवहन विभाग ने बस का परमिट निलंबित कर दिया है. जयपुर से दौसा भरतपुर रूट का बस का परमिट था. जिसपर अब एक्शन के रूप में ये कार्रवाई की गई है.
बता दें कि भरतपुर में बस के अंदर महिला से दुष्कर्म किया गया. जिसको लेकर सरकार ने सख्त रवैया दिखाते हुए ये फैसला लिया है. दुष्कर्म मामले में एक्शन लेते हुए परिवहन विभाग ने परमिट को निलंबित कर दिया है. हालांकि निलंबन के बाद अब बस मालिक का पक्ष भी सुना जाएगा. सुनवाई के बाद बस का परमिट निरस्त किया जा सकता है. लेकिन फिलहाल प्रेमचंद ने अपनी जिम्मेदारी और मामले की गंभीरता को समझते हुए परमिट निलंबित किया है.