वीरान और उजाड़ पार्कों का होगा कायाकल्प, तिराहों और चौराहों को गोद ले सकेंगे भामाशाह

जयपुरः ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र के उजाड और विरान पड़ें पार्कों सहित तिराहे और चौराहों को अब गोद देने की तैयारी निगम ने पूरी कर ली है जल्द ही गोद दिए जाने की शर्तें और नियम निगम की ओर से तैयार कर लिए जाएंगे इसके बाद विभिन्न मोहल्ला विकास समिती औऱ भामाशाह निगम के पार्कों सहित तिराहे और चौराहों को गोद लेंगे जिसके बाद इनका कायाकल्प देखने को मिलेगा. 

ग्रेटर नगर निगम के पार्कों का होगा कायाकल्प
भामाशाह लेंगे तिराहे और चौराहों को गोद
जल्द ही तैयार होंगी गोद दिए जाने की शर्ते
भामाशाह,मौहल्ला विकास समितियों को गोद दिए जाएंगे पार्क
ग्रेटर निगम में आज हुई शर्तें और नियमों को लेकर बैठक
अगले सप्ताह तय हो जाएगे गोद दिए जाने की शर्तें
निगम करेंगा तिराहे और चौराहों को राजस्व के लिए तैयार

जुलाई माह में आयोजित हुई कार्यकारिणी की बैठक में पार्कों सहित तिराहे और चौराहों को गोद दिए जाने का प्रस्ताव पास किया गया था इसी को लेकर आज नगर निगम मुख्यालय पर उधान समिति चेयरमैन राखी राढौ़ड,अति आयुक्त सीमा कुमार,उपायुक्त उद्धान नेहा मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे,बैठक में भामाशाह और मोहल्ला समिती को गोद दिए जाने वाले पार्कों,तिराहों और चौराहों के निगम एवं शर्तों को लेकर चर्चा की गई जल्ह ही अगले सप्ताह होने वाली बैठक में इन शर्तों और निगमों को मंजूरी दे दी जाएगी जिससे निगम क्षेत्र मे आने वाले पार्कों को गोद दिया जा सकेगा,उद्घान समिती की चेयरमेन राखी राढोड ने बताया कि ये निमग के बेहद सकारात्मक पहल है जिससे ना केवल पार्कों का मेंटेनेंस आसानी से हो पाएगा वहीं तिराहे और चौराहों को गोद देने के बाद निगम के राजस्व मे भी बृर्धि होगी इसको लेकर भी जल्द निगम तय किए जाएगे.