जयपुर: परिवहन विभाग की सख्ती के बाद भी वाहन डीलर नियमों की अवहेलना कर रहे है. बिना रजिस्ट्रेशन, बिना नंबर प्लेट और बिना टैक्स के गाड़ियां बेची जा रही है. चूरू में परिवहन उप निरीक्षक रॉबिन सिंह ने कार्रवाई की.
#Jaipur: परिवहन विभाग की सख्ती के बाद भी वाहन डीलर कर रहे नियमों की अवहेलना
— First India News (@1stIndiaNews) June 20, 2024
बिना रजिस्ट्रेशन, बिना नंबर प्लेट और बिना टैक्स के बेची जा रही गाड़ियां, चूरू में परिवहन उप निरीक्षक रॉबिन सिंह ने की...@DrPremBairwa @RajGovOfficial @parmarshivendra pic.twitter.com/8LBKySuE3W
2 कार, 2 ऑटो और एक बाइक को जब्त किया गया. बिना रजिस्ट्रेशन वाहन बेचने वाले डीलरों के ट्रेड लाइसेंस रद्द करने के लिए अनुशंसा की. हालांकि इस तरह की अनुशंसा पर मुख्यालय ट्रेड लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई नहीं करता. पूर्व में आई इस तरह की अनुशंसा मुख्यालय स्तर पर पेंडिंग है.