नई दिल्लीः फेंगल तूफान से तमिलनाडु में तबाही सा मंजर छा गया है. ऐसे में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भेजा है. तूफान से 12 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 2416 झोपड़ियां, 721 पक्के घर तबाह हो गए है. जिसने कई लोगों को बेघक कर दिया है.
तूफान में 963 पशुओं की मौत, 2.11 लाख हैक्टेयर से ज्यादा जमीन पानी में डूब गई है. 9500 किमी से ज्यादा सड़कें बर्बाद, 1847 पुल, 417 तालाब नष्ट हो गए है. 23,664 बिजली के खंभे, 997 ट्रांसफार्मर तूफान से प्रभावित हुए है.
तबाही का असर स्कूल, अस्पताल पर भी पड़ा है. 4200 आंगनबाड़ी केंद्र, 205 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 5936 स्कूल, 381 सामुदायिक केंद्र, 623 जल आपूर्ति योजनाओं पर भी असर पड़ा है. जिसको दुरस्त करने के लिए अब राज्य सरकार ने मदद मांगी है. तमिलनाडु को NDFS से 2000 करोड़ रु. की मदद मांगी है.