माघ पूर्णिमा पर स्नान के लिए हर की पौड़ी पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

हरिद्वार: माघ पूर्णिमा के पर्व पर रविवार को हरिद्वार में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हजारों लोगों ने पवित्र गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई.

मुख्य स्नान घाट हर की पौड़ी पर ठंड के बावजूद तड़के से ही गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था. श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान करने के बाद विधि विधान से पूजा अर्चना की तथा दान कर मोक्ष की कामना की. माघ पूर्णिमा पर श्रद्धांलुओं के स्नान के लिए भारी भीड़ आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे.

माघ पूर्णिमा के पर्व पर गंगा स्नान का खास महत्व माना गया है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवता देव लोक से धरती पर आकर स्नान करते हैं और इस दिन गंगा स्नान करने और दान करने से कई अश्वमेघयज्ञ के बराबर पुण्य फल की प्राप्ति होती है . सोर्स- भाषा