देवशयनी एकादशी का पर्व: जयपुर गोविंद देवजी मंदिर में होगा देवशयनी पूजन, जानिए क्या रहेगा झांकी का समय

देवशयनी एकादशी का पर्व: जयपुर गोविंद देवजी मंदिर में होगा देवशयनी पूजन, जानिए क्या रहेगा झांकी का समय

जयपुर: देवशयनी एकादशी का पर्व बुधवार को मनाया जाएगा. श्री हरि विष्णु चार क्षीर सागर में विश्राम करेंगे. गोविंद देवजी मंदिर में देवशयनी पूजन होगा. ग्वाल झांकी के बाद पूजन होगा. शालिग्राम भगवान चांदी के रथ में विराजमान होंगे. दक्षिण-पश्चिम कोने स्थित तुलसा मंच पर अभिषेक होगा. पंचामृत से शालिग्रामजी का अभिषेक होगा. जिसके बाद पूजन होगा और भोग लगेगा. 

इसके बाद आरती की जाएगी. मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी शालिग्रामजी और तुलसी की परिक्रमा करेंगे. शालिग्रामजी भगवान चांदी के खाट पर शयन करेंगे. जिसके बाद पुनः मंदिर की परिक्रमा होगी, जिससे प्रभु को गर्भगृह में शयन का भाव कराया जा सके. इसके बाद श्रद्धालुओं को संध्या झांकी के दर्शन होंगे. एकादशी पर ठाकुरजी को बिजौना दाल,पंच मेवा और फलों का भोग अर्पित होगा.

देवशयनी एकादशी पर गोविंदेदवजी में झांकी का समय:
मंगला झांकी होगी सुबह 4:30 से 5:15 बजे तक
धूप झांकी का समय 7:45 से 9 बजे तक
श्रृंगार झांकी होगी 9:30 से 10:15 बजे तक
राजभोग झांकी होगी 10:45 से 11:30 बजे तक
ग्वाल झांकी शाम 4:00 से 4:15 बजे तक
संध्या झांकी 5:45 से 6:35 बजे तक
शयन झांकी रात्रि 8 से 8:30 बजे तक
विशेष: ग्वाल झांकी के बाद ठाकुरजी के दर्शन पट रहेंगे बंद
देवशयनी पूजन होने के कारण ठाकुरजी के दर्शन पट रहेंगे बंद