नई दिल्ली: ओडिशा स्थित पुरी जगन्नाथ मंदिर में आज देवस्नान पूर्णिमा मनाई जा रही है. बता दे कि इसी दिन महाप्रभु जगन्नाथ जन्मे थे इसीलिए महाप्रभु, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा श्रीमंदिर में भक्तों के सामने स्नान करते हैं.
यह आयोजन साल में एक बार ही होता है. ऐसा मानते है कि देवस्नान के बाद भगवान जगन्नाथ को बुखार आ जाता है. आज से अगले 15 दिनों तक प्रभु जगन्नाथ किसी को दर्शन नहीं देंगे. इन 15 दिनों में उनके अनन्य भक्त आलारनाथ भगवान दर्शन देते रहे हैं.
रथ यात्रा से दो दिन पहले भक्तों के लिए गर्भगृह खुल जाता है. इस बार भी भगवान के स्नान के लिए सोने के कुएं से पानी लाया गया है. कुएं की निगरानी करने वाले देवेंद्र नारायण ब्रह्मचारी की मौजूदगी में कुआं खुला.
#Jaipur: ओडिशा स्थित पुरी जगन्नाथ मंदिर में आज मनाई जा रही देवस्नान पूर्णिमा
— First India News (@1stIndiaNews) June 22, 2024
बता दे कि इसी दिन जन्मे थे महाप्रभु जगन्नाथ, इसीलिए महाप्रभु, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा श्रीमंदिर में भक्तों के सामने करते हैं स्नान...#RajasthanWithFirstIndia @TriptiGautamFin pic.twitter.com/nC3Vmemeab