DGP का पदभार ग्रहण करने के बाद बोले राजीव शर्मा, कहा- पूरी ईमानदारी के साथ प्रदेश की जनता की सेवा करूंगा

DGP का पदभार ग्रहण करने के बाद बोले राजीव शर्मा, कहा- पूरी ईमानदारी के साथ प्रदेश की जनता की सेवा करूंगा

जयपुर: DGP का पदभार ग्रहण करने के बाद DGP राजीव शर्मा ने कहा कि जनता की सेवा के अवसर को पूरी निष्ठा और समर्पण से निभाऊंगा. मुख्यमंत्री महोदय और राज्य सरकार ने जो विश्वास जताया है उसके लिये आभार है. राजस्थान पुलिस की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाना लक्ष्य रहेगा.

पुलिसिंग दृष्टि से राजस्थान को पूरे देश में मॉडल राज्य बनाएंगे. प्रत्येक थाना आम व्यक्ति के अनुकूल हो, पुलिसकर्मियों का अच्छा व्यवहार हो अपराधों पर नियंत्रण पर फोकस रहेगा. पूरी तत्परता, संवेदनशीलता के साथ टीम पुलिस राजस्थान काम करे. सब मिलकर सुरक्षित राजस्थान बनाएं. बढ़ते साइबर क्राइम पर नियंत्रण के लिए प्रभावी प्रयास होंगे.

मैं पूरे संकल्प के साथ अपना काम करूंगा. राजस्थान पुलिस की प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाया जाएगा. पूरी ईमानदारी के साथ प्रदेश की जनता की सेवा करूंगा. सीएम और राज्य सरकार की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. अपराधियों में डर और जनता में विश्वास बना रहे. राजस्थान को पूरे देश में मॉडल राज्य बनाने का प्रयास होगा. महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर हमारा फोकस होगा. पुलिसिंग की व्यवस्थाओं में और सुधार करेंगे.