किसानों को ढैंचा बीज मिनिकिट्स का होगा निशुल्क वितरण, महिला कृषकों को दी जाएगी प्राथमिकता

किसानों को ढैंचा बीज मिनिकिट्स का होगा निशुल्क वितरण, महिला कृषकों को दी जाएगी प्राथमिकता

जयपुर: कृषि विभाग खरीफ की मुख्य फसलों में उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए उन्नत किस्म के मिनिकिट बांटेगा और बड़ी बात यह है कि मिनिकिट निशुल्क दिए जाएंगे. मूंग, मोठ, बाजरा और ढैंचा बीज मिनिकिट के लिए किसानों का चयन करने की प्रक्रिया चल रही है. इस बार  किसानों का चयन एक समिति कर रही है ताकि चहेतों को मिनिकिट नहीं बांटे जा सकें. 

प्रदेश में मूंग, मोठ, बाजरा और ढैंचा बीज के मिनिकिट बांटने के लिए इस बार चयन समिति का गठन किया गया ताकि किसी प्रकार का विवाद खड़ा नहीं हो. मिनिकिट लघु एवं सीमांत किसानों के अलावा महिला कृषकों को बांटे जाएंगे. इसमें भी उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी, जिन किसानों को पिछले दो साल से बीज मिनिकिट नहीं बांटे गए हैं. सभी जिलों के लिए कृषि विभाग ने लक्ष्य जारी कर दिए हैं और उसी हिसाब से मिनिकिट बांटे जाएंगे. 

किसानों को ढैंचा बीज मिनिकिट्स का होगा निशुल्क वितरण 
एक पात्र कृषक परिवार को एक मिनिकिट ही उपलब्ध करवाया जाएगा 
मंदिर माफी की जमीन पर काश्त करने वाले किसानों को भी मिलेगा मिनिकिट
ऐसे किसानों को पटवारी/तहसीलदार के सत्यापन के बाद मिलेगा मिनिकिट  
जन आधार के माध्यम से दिया जा सकेगा मिनिकिट
राज किसान साथी पोर्टल से किया जाएगा मिनिकिट का वितरण
बुवाई के तीस दिन के भीतर भौतिक सत्यापन भी होगा 
किसान के नाम स्वयं की कम से कम 0.50 हैक्टेयर जमीन होना आवश्यक
20 जून तक सभी चयनित किसानों को ढैंचा बीज वितरण के  निर्देश 

किसानों की माने तो ढैंचा बीच की बुवाई से खेत की उर्वरा क्षमता बढ़ती है. मानसून से पूर्व बुवाई शुरू कर दी जाती है. पौधों के दो से तीन फिट के होते ही इस पर हल चला दिया जाता है और यह जमीन में मिलकर बरसात के पानी से सड़ जाती है. इसके बाद अन्य फसलों की बुवाई की जाती है तो बेहतर उत्पादन मिलता है. इसे देखते हुए कृषि विभाग की ओर से हरी खाद के रूप में ढैंचा के मिनिकिट भी वितरित किए जाएंगे.

किसानों को ढैंचा बीज मिनिकिट्स का होगा निशुल्क वितरण   
विभाग ने संभागवार लक्ष्य आवंटन तय कर दिया है 
जयपुर संभाग में 75 हजार मिनिकिट वितरित होंगे
उदयपुर संभाग में 18 हजार 50 मिनिकिट वितरित होंगे 
कोटा संभाग के किसानों को 23 हजार 500 मिनिकिट 
जोधपुर संभाग के किसानों को 16 हजार 500 मिनिकिट
भरतपुर संभाग के किसानों को 48 हजार 300 मिनिकिट
भीलवाड़ा संभाग के किसानों को 18 हजार 500 मिनिकिट
जालौर संभाग के किसानों को 25 हजार 500 मिनिकिट
सीकर संभाग के किसानों को 44 हजार मिनिकिट
बीकानेर संभाग के किसानों को 18 हजार 500 मिनिकिट
श्रीगंगानगर के किसानों को 13 हजार 700 मिनिकिट वितरित होंगे 

मिनिकिट वितरण का लाभ लेने वाले किसानों की सूची कृषि विभाग, जिला परिषद और संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति के पास होगी और फील्ड स्टाफ मिनिकिट के बीजों के अंकुरण और उपज पर निगरानी रखेगा. अच्छी बात यह है कि मिनिकिट बीज के अंकुरित नहीं होने पर संबंधित किसान को कंपनी की ओर से समान मात्रा में दस दिन में दोबारा बीज उपलब्ध कराया जाएगा ताकि किसान फिर से कोशिश कर सके. ऐसे में उम्मीद है कि मिनिकिट देने के बाद इस बार खरीफ की पैदावार में बढ़ोतरी होगी.