जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा फागी में संत शिरोमणि धन्ना भगत जी का 610 वां जन्म जयंती महोत्सव में पहुंचे. इस अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि धन्ना भगत की जन्म जयंती पर आने का मौका मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. ऐसे भक्त शिरोमणि की जयंती पर आया हूं.
हमारे साधु संत, ऋषि मुनि, महंतों के मार्गदर्शन में संस्कृति का विकास हुआ है. सनातन संस्कृति से बढ़कर दूसरी कोई संस्कृति नहीं है. धन्ना भगत जैसे भक्तों को जन्म दिया इस धरती ने दिया है. धन्ना भगत आजीवन लोक कल्याण में रमे रहे थे. संत शिरोमणि भक्त धन्ना भगत थे.
धन्ना भगत कहते हैं कि कर्म के आगे करतार भी हार जाते हैं. धन्ना भगत परम ज्ञानी थे. जात पात के घोर विरोधी थे. उनकी शिक्षा आज भी प्रासंगिक है. उनके जीवन से कई चमत्कारी गाथाएं जुड़ी है. धन्ना भगत के प्रति सिख समाज भी अगाध श्रद्धा रखता है. गुरु ग्रंथ साहिब में भी गुरु अर्जुन देव ने उनके पदों को शामिल किया है. धुआं कला में गुरुद्वरा है जहां देश विदेश से श्रद्धालु आते हैं.
हमारा संतों के प्रति अगाध सम्मान होना चाहिए. हमारी सरकार को 16 महीने हुए हैं. 100 करोड़ रुपए मंदिरों को देने का काम किया है. खाटूश्याम जी के लिए भी 100 करोड़ खर्च होंगे. सनातन का स्वर्णिम काल है जो PM मोदी कहते हैं. जितना PM मोदी के नेतृत्व में सनातन के लिए काम हुआ उतना काम कभी नहीं हुआ.
धन्ना भगत कहते थे कि गरीब को सहयोग करें. हमने पीएम मोदी के नेतृत्व में अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति की मदद का ध्यान रखा है. किसान की पीड़ा को अच्छे से समझता हूं. 30 हजार का अनुदान बैलों की जोड़ी से काम करने वाले किसान को दिया है. गायों के लिए भी अतिरिक्त दिया है. हमने युवाओं के लिए भी काम किया है.