जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर की चांदी की टकसाल रामप्रसाद मीणा सुसाइड केस में मृतक के परिजनों और प्रशासन के बीच सहमति बनने के बाद धरना खत्म हो गया है. डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने बयान देते हुए कहा कि आंदोलन स्थगित किया है समाप्त नहीं किया है. 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शेष को दोषी पाए जाने पर गिरफ्तार किया जाएगा.
#Jaipur: रामप्रसाद मीणा आत्महत्या प्रकरण में डॉ.किरोड़ी मीणा का बयान
— First India News (@1stIndiaNews) April 22, 2023
डॉ.मीणा ने कहा-'आंदोलन स्थगित किया है समाप्त नहीं किया है, 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, शेष को दोषी पाए जाने पर गिरफ्तार किया जाएगा...@jaipur_police @nagar_jaipur @aishwaryam99 pic.twitter.com/cE3pxIMpXI
नगर निगम के इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया है. अन्य दोषियों के खिलाफ भी वही कार्यवाही होगी जो इंस्पेक्टर के साथ हुई है. हैरिटेज लुक सामने लाया जाएगा. बदले रूप को ध्वस्त किया जाएगा. जनता के लिए मंदिर खोला जाएगा. परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जाएगी. 50 लाख सोमवार को समाज द्वारा इकट्ठा किया है दे दिया जाएगा. मृतक का बच्चा अभी प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा है. बच्चे को नगर निगम में लगाया जाएगा एक डेरी बूथ परिवार को दिया जाएगा.
मकान की छत को डलवाया जाएगा नगर निगम कोई कार्रवाई नहींं करेगा. परिवार वालों ने दाह संस्कार का तय किया है. विप्र समाज के लोग भी कल धरना देंगे. मैं खुद भी धरने में शामिल होऊंगा. कल सुबह रामप्रसाद की अंत्येष्टि की जाएगी.