जयपुर: धौलपुर लिफ्ट सिंचाई व पेयजल परियोजना के तहत भजनलाल सरकार लाखों किसानों को सिंचाई का पानी देने की तैयारी में हैं. सब कुछ ठीक रहा तो आगामी रबी सीजन के दौरान सिंचाई के पानी की शुरुआत हो सकती है. जिले में कितने गांवों को मिलेगा पानी और पहले चरण में किसका नंबर आएगा.
धौलपुर जिले के लाखों किसानों को सिंचाई का पानी देने की पूरी तैयारी हो चुकी है. चंबल का पानी सिंचाई के लिए दिया जा सकेगा, जिसके तहत चंबल पर इंटेक वेल तैयार किया जा रहा है, 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. जल संसाधन विभाग का दावा है कि इसी रबी सीजन से सिंचाई के पानी की शुरुआत कर दी जाएगी. जिलेभर में 256 गांवों को सिंचाई का पानी मिल सकेगी. जिन राजस्व गांवों को सिंचित क्षेत्र में लिया गया, उनकी अधिसूचना जारी की गई है. उधर, डिग्गियों के माध्यम से सिंचाई का पानी मिल सकेगा.
धौलपुर सिंचाई व लिफ्ट परियोजना से जुड़ी बड़ी खबर
धौलपुर जिले के करीब 125 गांवों को सिंचाई का पानी मिलने की उम्मीद
आगामी रबी सीजन में अक्टबूर से मार्च तक पानी मिलने की उम्मीद
WRD के अनुसार 108 में से तैयार हो चुकी 50 से अधिक डिग्गियां
जिन गांवों में डिग्गी तैयार वहां मिलेगा रबी की सिंचाई का पानी
108 डिग्गी तैयार होने के बाद 256 गांवों को मिलेगा सिंचाई का पानी
धौलपुर की चार तहसीलों में 256 सिंचित गांवों की अधिसूचना जारी
इसमें धौलपुर सहसील के 65, मनिया के 84, राजाखेड़ा के 83 और
सैपऊ के 25 गांवों को किया गया है शामिल
परियोजना में शामिल रहेगा 39980 हेक्टेयर सिंचित क्षेत्र
चंबल पर तैयार किया गया एंटेक वेल, काम 90 प्रतिशत पूरा
इन तहसीलों के गांवों को किया गया शामिल
धौलपुर तहसील के 65 गांवों को मिलेगा सिंचाई का पानी
वंडपुरा, भगवंतगढ़, कासिमपुर, दीवानकापुरा, सुंदरपुर, भैंसेना, भैसेनाकापुरा, जाटौली,
किलोलपुर, नयागांव, बकायनकापुरा, बहादुरपुर, सलेमपुर, डागरपुर, खरगपुरा,
साकिदपुर, मिर्जापुर, डोंगरपुर, बरेहमोरी, पथरौला खुर्द, सिंघावली, फराकपुर,
पथरौला कला, मलिकपुर, सूबेदारकापुरा, खुर्द, चक जलालपुर, पचगांव, नरपुुरा, आर्दशनगर, मौलल्लीकापुरा, नैनोखर, रुपसपुर, रूंध, गंगादासकापुरा, दूबरा, नेकपुर, मुस्तफाबाद, सरकनखेडा, तोरदानियाल, ओदी, ओदीकापुरा, भोजपुर, काजीपुरा, अलहपुरा, फिरोजपुरा, ओडेला, लालओडेला, दरियापुर और पुरानी छावनी गांव शामिल
मनिया तहसील के 84 गांवों को मिलेगा सिंचाई का पानी
मनियां, भानपुर, मांगरौल, लूलाकापुरा, वालगोविंदकापुरा, टांडा, जयेरा, बरावट, भौंडिया, दुर्गपुरा, दुबाटी, गाढी, बीलपुर, डंडौली, सत्तरकापुरा, विरोंधा, रावतपुरा, अतिराजकापुरा, सडकोली, विपरपुरा, सकतपुरा, एदलपुरा, धर्मपुरा, कल्यानपुरा, मुगरवारा, बरैलपुरा, दुल्हारा, अधन्नपुरा, मिश्रियापुरा, बगचोली लोधा, बरैठा, शालाकापुरा, सेमरकापुरा, बड़ागांव, सिजरौली, देवगढ़, कोटपुरा, झाडेकापुरा, बिचौला, शंकरा का पुरा, सरीदियाकापुरा, मौरेंधा, हिनौता, कासगंज, कलुआपुरा, भवानीशंकर का पुरा, लाडमपुर, सीयपुरा, डरूपुरा, फूलपुर, महूरी, बोथपुरा, मौजा का नगला, दयेरी, चैनाकापुरा, बगचोलीखार, जलालपुर, ओछाकापुरा, चपरौली, खारकापुरा, राडोली, मढाभाउ, मढाबुजुर्ग, जगारियापुरा, परसौंदा, बसईयालालू, रतनपुर, टैंटुका, जहानपुर, तोरशंकरा, सहजपुरा, खेरली, ढोडिकापुरा, भगपुरा, विरजापुरा, विनतीपुरा, गढीजवाहर, कैलाशपुरा, खूबीपुरा, गडाइच, रुंध गडाइच गांव शामिल
राजाखेड़ा तहसील के 83 गांवों को मिलेगा सिंचाई का पानी
महदवार नं.-1 और 2, सिकरौदा, छीतापुरा, डौंगरपुर, सिंघावली कलां, सिंघावली खुर्द, देवदासकापुरा, श्रीनगर, डिरावली, जरिहा नं.-1 व 2, दिधी, कुम्हरपुरा, नाहिला, गढ़ी करीलपुर, खुड़िलाकापरा, सोमली, बसई घीयाराम, सिकंदरपुर, सुल्तानपुर, सदापुर, धारापुरा, भगवानपुर, नीमडांडा, विचोला, भाऊपुरा, देवखेड़ा, गढ़ी जौनाबद, बावरपुर, शेखपुर ब्राह्मण, नदौरा, बाजना, कसियापुरा, डिडवार, नादोली, सामलियापुरा, आमकापुरा, मिठावली, समौना, गढ़ी टडावली, रंछोरपुरा, जरगा, जारह, दलेलकापुरा, खुडिला, खनपुरा, गोहदपुरा, खुडिली, कंचनपुरा, पाय, दान, चौहानपुरा, गोलीपुरा, मछरिया, पहाड़ी, सवितानगर, अनंदापुरा, चौधरीपुरा, बसईकारे, हनुमानपुरा, बिचपुरी, सिहोली, जैतपुर, दिहोली, इंद्रावली, करका खेरली, पुरा पतिराम, शेखपुर गूजर, लालपुर, रहसैना, अतरोली, नसीलपुर, फरासपुरा, डभैरा, बाहरीपुरा, जुगईपुरा, सामोर, शाला.चंगोरा, मढई गांव शामिल
सैपऊ तहसील के 25 गांवों को मिलेगा सिंचाई का पानी
करीमपुर, जाखी, उमरारा, विसातीपुरा, किरारपुरा, कोलुआ, कोलुआपुरा, रतनपुर, नगलादानी, पुरैनी, मालौनीखुर्द, भागना, झारपुरा, हैदलपुर, बरा, बराकापुरा, गढ़ीचटौला, विक्रमपुरा, कुम्हेरी, दुबेपुरा, जगरियापुरा, सखवारा, अजयपुरा, पुराकरीमपुर और निधेराखुर्द गांव शामिल
पूर्ववती भाजपा सरकार के समय वर्ष 2018 में शुरू हुई इस परियोजना का लाभ भी भाजपा राज में ही दिया जा रहा है. करीब 850 से अधिक की परियोजना में चार तहसीलों के 256 गांवों को जोड़ा गया है. पहले चरण में इस रबी के दौरान जितने गांव डिग्गियों से जुड़ेंगे, उम्मीद है कि उन सभी को सिंचाई का पानी दिया जा सकेगा. इसमें धौलपुर तहसील के 65 गांव, मनिया के 84, राजाखेड़ा के 83 और सैपऊ के 25 राजस्व गांवों को शामिल किया गया है. बतादें कि अभी तक काम जारी है. जल संसाधन विभाग ने डिग्गी निर्माण और उससे जुड़ी अप्रोच रोड़ के लिए कुछ गांवों में भूमि अधिग्रहण की सूचना जारी है कि इसके तहत माना जा सकता है कि इस रबी के दौरान करीब 125 गांवों को सिंचाई का पानी मिल सकेगा और बाकी गांवों को वर्ष 2026 के दौरान रबी में सिंचाई का पानी देने की कार्रवाई हो सकेगी.
अच्छी बात यह है कि जल प्रबंधन में जुड़ी भजनलाल सरकार ने धौलपुर की चार तहसीलों की लंबे समय से सिंचाई के पानी की मांग को पूरा किया है और चंद महीनों बाद किसान का खेत चंबल के पानी से फसल भी तैयार करेगा.