Dholpur News: कैला देवी दर्शन कर वापस लौट रहे यात्रियों से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलटा, 6 घायल

Dholpur News: कैला देवी दर्शन कर वापस लौट रहे यात्रियों से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलटा, 6 घायल

धौलपुर: जिले में मंगलवार को सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 11 बी स्थित आंगई बाईपास पर कैलादेवी से मातारानी के दर्शन कर वापस लौट रहे यात्रियों से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में पांच महिला सहित एक युवक घायल हो गया जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से बाडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

थानाप्रभारी सुमेरसिंह गुर्जर ने बताया कि मंगलवार सुबह पौने 10 बजे करीब हाइवे पर यात्रियों से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में नीलम पत्नी हरीशचंद्र, नीलम पत्नी रामकुमार, ममता पत्नी महावीर, सरता पत्नी सोनू, रूवी पत्नी रामनिवास एवं प्रदीप पुत्र महावीर घायल हो गए. पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस की सहायता से घायलों को बाडी अस्पताल में भर्ती कराया है. 

थानाप्रभारी ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुरैना जिला के सिहोरी गांव के 15-20 लोग अपने परिवार के साथ टेंपो लेकर कैलादेवी मातारानी के दर्शन करने गए थे. मंगलवार सुबह वापस लौटते वक्त आंगई बाईपास पर चालक को नींद की झपकी आने के कारण अचानक टैंपो पलट गया. हादसे के वक्त टेंपो में करीब 15-20 महिला, पुरुष व बच्चे बैठे हुए थे. थानाधिकारी ने बताया कि हादसे में तीन महिलाओं की हालत गंभीर वही सभी बच्चे सकुशल है. 

हाईवे पर गड्ढों से रोजाना हादसे, अधिकारी मौन:
जिला में राष्ट्रीय राजमार्ग 11बी अति व्यस्ततम मार्ग है जो इन दिनों पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुका है. जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा वाहनों से नियमित टोल वसूला जा रहा है. सड़क के क्षतिग्रस्त होने के कारण हाईवे पर नियमित हादसे हो रहे है लेकिन एनएचएआई के अधिकारी आंख बंद कर मूकदर्शक बने हुए है. जिसका खामियाजा आमजनता को उठाना पड़ रहा है.