जयपुर: कुल्लू अब दूर नहीं ! सैर सपाटा करने वालों के लिए अच्छी खबर है. जयपुर से कुल्लू के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होगी. एलायंस एयर जयपुर से कुल्लू की फ्लाइट शुरू करने जा रहा है.
संभवत: 14 अक्टूबर से एलायंस एयर की फ्लाइट शुरू होगी. जयपुर एयरपोर्ट से सुबह 8:20 बजे फ्लाइट रवाना होगी और सुबह 10:15 बजे कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट पर लैंड करेंगी.
#Jaipur: कुल्लू अब दूर नहीं !
— First India News (@1stIndiaNews) September 28, 2024
सैर सपाटा करने वालों के लिए अच्छी खबर, जयपुर से कुल्लू के लिए शुरू होगी सीधी फ्लाइट, एलायंस एयर शुरू करने जा रहा जयपुर से कुल्लू...#RajasthanWithFirstIndia @allianceair @Jaipur_Airport @TonkZiya pic.twitter.com/cuB7eJN8Kv
20 मिनट रुकने के बाद विमान 10:35 बजे सुबह भुंतर से वापस जयपुर रवाना होगा और 12:40 बजे जयपुर एयरपोर्ट फ्लाइट पहुंचेगी. 71 सीटर वाले इस विमान में जयपुर से कुल्लू जाने में 1 घंटे 55 मिनट का समय लगेगा, लेकिन हफ्ते में दो दिन सोमवार और बुधवार को ही फ्लाइट का संचालन हो सकता है.