नई दिल्लीः चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी को लेकर चर्चा तेज हो गई है. जानकार सूत्रों ने संकेत दिए है कि गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत का नाम उपराष्ट्रपति पद की दौड़ में सबसे आगे है. कई कारणों से आचार्य देवव्रत की उम्मीदवारी सबसे तर्कसंगत है देवव्रत जाट समुदाय से आते हैं. निवर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी जाट समुदाय से है.
इसके साथ ही अपनी शिक्षाविद्,किसानों में लोकप्रिय और निर्विवाद छवि के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार दिखते हैं. इससे पहले आरिफ मोहम्मद खान, गुलाम नबी आजाद, वसुंधरा राजे, ओम माथुर, घनश्याम तिवाड़ी के नाम की भी चर्चा थी. लेकिन अब धीरे-धीरे आचार्य देवव्रत ही एक सर्वसम्मत उम्मीदवार के रूप में उभर रहे है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी आचार्य देवव्रत करीबी हैं. पिछले 6 वर्षों से गुजरात के राज्यपाल हैं. पिछले दिनों दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आचार्य देवव्रत की एक लंबी मुलाकात भी हुई थी.