राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में चर्चा, राहुल गांधी बोले-देश में बेरोजगारी जस की तस, मेक इन इंडिया अच्छा, लेकिन फेल हो गया

नई दिल्ली: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में चर्चा हो रही है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जवाब दे रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में कुछ भी नया नहीं है. युवा देश का भविष्य तय करेंगे. देश में बेरोजगारी जस की तस. मेक इन इंडिया अच्छा, लेकिन फेल हो गया. 

अभिभाषण पर हमने पार्टी में चर्चा की. पिछली बार हमने कुछ ऐसा ही भाषण सुना था. मैं यह नहीं कहता की पीएम ने कोशिश नहीं की. देश में सिर्फ मोबाइल असेंबल हो रहे हैं. सरकार ने कोशिश की लेकिन नाकाम रही. कम्प्यूटर क्रांति पर कांग्रेस का मजाक उड़ा था. देश में असामाजिक तनाव बढ़ रहा. उत्पादन के मोर्चे में देश असफल है. उत्पादन 60 साल में सबसे कम है. 

आज के दौर में दुनिया पूरी तरह बदली. राहुल गांधी ने कहा कि चीन के मुद्दे पर सरकार के अलग-अलग बयान है. चीन तकनीक के मामले में हमसे आगे है. चीन के मामले में सेना का अलग बयान है. हमने तेलंगाना में जाति जनगणना की. डाटा में चीन और अमेरिका का कब्जा है. भारतीय बैंकिंग सिस्टम को बदलने की जरूरत है. BJP के OBC सांसदों के पास कोई पावर नहीं है.

Advertisement