बांदीकुईः विधायक और वन विभाग कर्मियों के बीच विवाद के मामले में बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा सहित 6 लोगों पर मामला दर्ज हुआ है. इस्तगासे के जरिए न्यायालय के आदेश पर प्रकरण दर्ज हुआ है.
#Dausa: विधायक और वन विभाग कर्मियों के बीच विवाद प्रकरण
— First India News (@1stIndiaNews) April 21, 2024
बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा सहित 6 लोगों पर मामला दर्ज, इस्तगासे के जरिए न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ प्रकरण...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ForestRajasthan pic.twitter.com/eM8TQv1RyM
क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेश कुमार ने प्रकरण दर्ज करवाया है. विधायक व साथियों पर मारपीट करने,अभद्रता करने, राजकार्य में बाधा डालने सहित कई आरोप लगाए है. अब CID सीबी पूरे प्रकरण की जांच करेगी.