जयपुर: मुख्यमंत्री सचिवालय के अफसरों में कार्य विभाजन किया गया है. कार्यक्षमता बढ़ाने और फैसलों को तेज गति से लागू करने के लिए कार्य विभाजन किया गया है. ACS शिखर अग्रवाल और प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता के बीच कार्य विभाजन किया गया है.
मुख्यमंत्री सचिवालय में ACS शिखर अग्रवाल और प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता नियुक्त हैं. अभी तक सभी विभागों की फाइलें CM के पास ACS शिखर अग्रवाल के मार्फत जाती थीं. लेकिन अब आलोक गुप्ता को आवंटित विभागों की फाइलें आलोक गुप्ता के ही मार्फत जाएंगी. और शिखर अग्रवाल को आवंटित विभागों की फाइलें शिखर के मार्फत सीएम के पास जाएगी.
अलबत्ता शिखर अग्रवाल आलोक गुप्ता से सीनियर हैं. शिखर 1993 बैच के IAS अफसर हैं वहीं आलोक गुप्ता 1996 बैच के IAS अफसर है, हालांकि इस बारे में कोई औपचारिक आदेश जारी नहीं किए गए है. लेकिन आंतरिक व्यवस्था के तहत सूचित किया गया है.
शिखर अग्रवाल को आवंटित विभाग
सभी स्पेशल/ज्वॉइंट सेक्रेटरी, उप शासन सचिव और OSD को सूचित किया गया है. शिखर अग्रवाल को आवंटित PHED, खान एवं पेट्रोलियम, RIICO, HOME, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,UDH, LSG, Transport & Civil Aviation, DOP, GAD, मोटर गेराज, रेवेन्यू एवं अन्य विभाग हैं.
आलोक गुप्ता के पास आवंटित विभाग
वहीं आलोक गुप्ता के पास आवंटित DIPR, फाइनेंस, PWD, General Administration of CMO, पर्यटन आर्ट एवं कल्चर, Archaeology & Museum, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, Watershed & Soil Conservation, लेबर, Employment & Skill, शिक्षा विभाग, सोशल जस्टिस, माइनॉरिटी अफेयर्स, वक्फ, Disabilities एवं अन्य डिपार्टमेंट हैं. इस प्रकार अधिकांश महत्वपूर्ण विभाग शिखर अग्रवाल के पास ही हैं.
सचिवालय से राजेन्द्र छाबड़ा की रिपोर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) July 31, 2024
मुख्यमंत्री सचिवालय के अफसरों में कार्य विभाजन, कार्यक्षमता बढ़ाने और फैसलों को तेज गति से लागू करने के लिए किया गया कार्य विभाजन#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @RajCMO @Shikhar_IAS pic.twitter.com/3bj73xXg1I