जयपुरः दिवाली की लाइटों से अब छोटे-बड़े बाजारों में रौनक दिखने लगी. सजावटी लाइटों पर GST दरों में हुए बदलाव का असर दिख रहा है. पिछले साल के मुकाबले 20% तक सोलर लाइटों की डिमांड बढ़ी है. सोलर लाइटों पर GST दर 18% से 5% होने से मार्केट में तेजी आई है.
4 घंटे चार्ज करने पर 3 रात तक सजावटी सोलर लाइट इस्तेमाल कर सकते है. सोलर लाइट की कीमत 1400 से 8,500 रुपए तक, रुझान बढ़ने से और तेजी आएगी. वहीं बाजार में मेड इन इंडिया का क्रेज देखने को मिल रहा है जिसके आगे चीनी लाइटों की रोशनी फीकी दिख रही है. सजावटी लाइटों का ट्रेंड भी बदला है, सनातन धर्म से जुड़ी लाइटों की मांग बढ़ी है.