जयपुर: दीपावली पर राजस्थान में पर्यटकों की बंपर आवक हुई है. दीपावली की छुट्टियों में राजस्थान के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ी है. जयपुर, उदयपुर, पुष्कर और जोधपुर में होटल फुल बुकिंग के साथ रौनक के चरम पर है. आमेर, सिटी पैलेस और नाहरगढ़ में दीपोत्सव लाइटिंग से जगमग नजारे रहे. पर्यटन विभाग ने सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था के लिए विशेष तैनाती की. राज्य की अर्थव्यवस्था को पर्यटन से करोड़ों का बूस्ट मिला.
विदेशी सैलानियों ने राजस्थान की दिवाली की रौनक बढ़ाई. दीपावली पर अमेरिका, फ्रांस और जापान से पर्यटकों की रिकॉर्ड आमद हुई. जयपुर और उदयपुर में इवेंट्स मुख्य आकर्षण बने. विदेशी सैलानियों ने ग्रीन और पटाखा-मुक्त दिवाली की सराहना की. हस्तशिल्प और लोककला उत्पादों की खूब खरीदारी हुई. फूड टूरिज्म में दाल-बाटी-चूरमा और घेवर टॉप चॉइस रहे. होटल इंडस्ट्री में विदेशी बुकिंग से आय में 30% की बढ़ोतरी हुई है.
दीपावली पर राजस्थान की होटल इंडस्ट्री में 80% ऑक्यूपेंसी दर्ज:
होटल–ट्रैवल सेक्टर में दीपावली सीजन पर जबरदस्त उछाल आया. दीपावली पर राजस्थान की होटल इंडस्ट्री में 80% ऑक्यूपेंसी दर्ज हुई. रिसॉर्ट्स और होमस्टे में फेस्टिव पैकेज की मांग बढ़ी. एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की लंबी कतारें रही. ट्रैवल एजेंसियों को ऑफ–सीजन की भरपाई का बड़ा अवसर मिला. माउंट आबू, रणथंभौर और पुष्कर में भी पर्यटकों की भीड़ हुई. राज्य में फेस्टिव टूरिज्म से स्थानीय रोजगार में वृद्धि हुई है.
सभी सफारी जोन फुल बुक:
रणथंभौर और सरिस्का में दीपावली पर टाइगर टूरिज्म का जोश चरम पर है. दीपावली की छुट्टियों में रणथंभौर, सरिस्का और जवाई में पर्यटकों की भारी आमद हुई है. सभी सफारी जोन फुल बुक हैं. टाइगर साइटिंग से सैलानियों में उत्साह है. रणथंभौर में T-120 और RIDDHI की जोड़ी आकर्षण का केंद्र बनी. विदेशी सैलानियों ने 'वाइल्ड राजस्थान' के वन्य अनुभव को सराहा. फॉरेस्ट विभाग ने सुरक्षा व मॉनिटरिंग के लिए पेट्रोलिंग बढ़ाई. दीपावली सीजन में वाइल्डलाइफ टूरिज्म से 50 करोड़ से अधिक राजस्व की उम्मीद है.
झालाना और आमागढ़ में लेपर्ड सफारी बनी पर्यटकों की पहली पसंद:
झालाना और आमागढ़ में लेपर्ड सफारी पर्यटकों की पहली पसंद बनी. जयपुर का झालाना लेपर्ड रिजर्व दीपावली अवकाश में पूरी तरह बुक है. हर सफारी राउंड में 3 से 4 लेपर्ड साइटिंग की रिपोर्ट है. आमागढ़ कंजर्वेशन रिजर्व में भी सैलानियों की भीड़ उमड़ी. पर्यटकों को 'जयपुर सिटी के बीच जंगल' का अनोखा अनुभव मिला. वन विभाग ने ग्रीन सफारी और इको-फ्रेंडली ट्रैक्स को बढ़ावा दिया. जयपुर देश का प्रमुख 'लेपर्ड टूरिज्म डेस्टिनेशन बना है.