VIDEO: बंदी के पेट से निकला मोबाइल ! SMS अस्पताल के सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने किया जटिल प्रोसिजर

जयपुर: राजस्थान के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में एक चौंकाने वाले मामले में विचाराधीन बन्दी की जिन्दगी बचाई गई है.ताजा मामला जयपुर जेल से जुड़ा है, जहां से अस्पताल लाए गए बन्दी के पेट से चिकित्सकों ने मोबाइल फोन निकाला है.

जयपुर जेल से तीन दिन पहले एक विचाराधीन बंदी को संदिग्ध हालत में एसएमएस अस्पताल लाया गया था.यहां सर्जरी विभाग की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ.शालू गुप्ता ने कैदी की जांच की तो एक्सरे में पेट के अंदर मोबाइल फोन नजर आया.ऐसे में चिकित्सकों ने एंडोस्कॉपी के जरिए मुंह से पाइप डालकर की-पैड मोबाइल निकाला.

पूरे घटनाक्रम को लेकर डॉ.शालू गुप्ता ने बताया कि मरीज को जब अस्पताल लाया गया था, तो जानकारी दी गई कि वो कुछ संदिग्ध चीज खा गया है.इसके बाद जांच करने पर पता चला कि पेट में मोबाइल फोन है.डॉ गुप्ता ने बताया कि मोबाइल फोन पेट में ऊपर की तरफ था, जिसे एंडोस्कॉपी के जरिए मुंह में पाइप डालकर निकाला गया.यदि ये नीचे चला जाता तो फिर सर्जरी के माध्यम से ही इसे बाहर निकाला जा सकता था.