डोनाल्ड ट्रंप ने फोड़ा एक और 'टैरिफ बम', विदेशी फार्मास्यूटिकल दवाओं पर लगाया 100 फीसदी टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप ने फोड़ा एक और 'टैरिफ बम', विदेशी फार्मास्यूटिकल दवाओं पर लगाया 100 फीसदी टैरिफ

नई दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और 'टैरिफ बम' फोड़ा है. विदेशी फार्मास्यूटिकल दवाओं पर 100 फीसदी टैरिफ लगाया है. यह टैरिफ 1 अक्टूबर से लागू होगा. 

ट्रंप के इस फैसले का सबसे ज्यादा असर भारतीय दवा निर्माताओं पर होगा. भारतीय दवा निर्माताओं के लिए अमेरिका एक बड़ा बाजार है. इन कंपनियों अमेरिका में दवा निर्माण प्लांट लगाने पर छूट मिलेगी.  

साथ ही अमेरिका में सभी हेवी-ड्यूटी ट्रकों के आयात पर 25% टैरिफ लगाया है. किचन कैबिनेट पर 50% टैरिफ लगाने का भी ऐलान किया है. 2024 में 8.7 बिलियन डॉलर मूल्य की दवाइयां भारत ने निर्यात की थी.