डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS का उड़ाया मजाक, उभरते वैश्विक गठबंधन BRICS को लेकर दिया तीखा बयान, कहा- BRICS बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा

डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS का उड़ाया मजाक, उभरते वैश्विक गठबंधन BRICS को लेकर दिया तीखा बयान, कहा- BRICS बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उभरते वैश्विक गठबंधन BRICS को लेकर तीखा बयान देते हुए उसका मज़ाक उड़ाया है. उन्होंने कहा कि BRICS जल्द ही समाप्त हो जाएगा और अमेरिका अपनी वैश्विक आर्थिक स्थिति को कमजोर नहीं होने देगा.

ट्रंप ने BRICS से जुड़े देशों पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि हम किसी को अमेरिका से खेल नहीं खेलने देंगे.  उन्होंने चेतावनी दी कि अगर BRICS देश अमेरिका की आर्थिक प्रभुता को चुनौती देने की कोशिश करते हैं, तो उनके खिलाफ 10 प्रतिशत तक आयात शुल्क लगाया जा सकता है. राष्ट्रपति ट्रंप ने वैश्विक मुद्रा व्यवस्था में अमेरिकी डॉलर की प्रमुख स्थिति को बनाए रखने पर जोर देते हुए कहा कि अमेरिका इसे किसी भी सूरत में कमजोर नहीं होने देगा.

इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय डिजिटल करेंसी (CBDC) की अवधारणा को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि अमेरिका में इसका कोई स्थान नहीं होगा. ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब BRICS गठबंधन - जिसमें ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका जैसे देश शामिल हैं- वैश्विक मंच पर अपनी आर्थिक और राजनीतिक स्थिति को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है.

डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS का उड़ाया मजाक:
-उभरते वैश्विक गठबंधन BRICS को लेकर दिया तीखा बयान
-BRICS बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा
-हम किसी को अमेरिका से खेल नहीं खेलने देंगे
-ट्रंप ने BRICS से जुड़े देशों पर 10% आयात शुल्क लगाने की धमकी दी
-अमेरिकी डॉलर की वैश्विक मुद्रा स्थिति को कमजोर नहीं होने देंगे
-केंद्रीय डिजिटल करेंसी के विचार को अमेरिका में कभी लागू नहीं होने देंगे