नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप G-20 सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे. G-20 सम्मेलन इस महीने के आखिर में दक्षिण अफ्रीका में होगा. ट्रंप ने मियामी में अमेरिका बिजनेस फोरम में कहा कि दक्षिण अफ्रीका में G-20 की बैठक में मैं नहीं जा रहा हूं.
साउथ अफ्रीका को तो अब G-20 में होना ही नहीं चाहिए. क्योंकि वहां जो हुआ है वह बुरा है. मैं वहां अपने देश का प्रतिनिधि नहीं करूंगा. यह पहली बार होगा जब G-20 समिट अफ्रीकी धरती पर होगा. भारत दिसंबर 2022 से नवंबर 2023 तक G-20 का अध्यक्ष था.
G-20 सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे डोनाल्ड ट्रंप:
-इस महीने के आखिर में दक्षिण अफ्रीका में होगा G-20 सम्मेलन
-ट्रंप ने मियामी में अमेरिका बिजनेस फोरम में कहा
-दक्षिण अफ्रीका में G-20 की बैठक में मैं नहीं जा रहा हूं
-साउथ अफ्रीका को तो अब G-20 में होना ही नहीं चाहिए
-क्योंकि वहां जो हुआ है वह बुरा है
-मैं वहां अपने देश का प्रतिनिधि नहीं करूंगा
-यह पहली बार होगा जब G-20 समिट अफ्रीकी धरती पर होगा
-दिसंबर 2022 से नवंबर 2023 तक G-20 का अध्यक्ष था भारत