अजमेर में मीट की रेट विवाद में डबल मर्डर का खुलासा, वॉट्सएप ग्रुप से शुरू हुआ मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदला, 3 आरोपी गिरफ्तार

अजमेर में मीट की रेट विवाद में डबल मर्डर का खुलासा, वॉट्सएप ग्रुप से शुरू हुआ मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदला, 3 आरोपी गिरफ्तार

अजमेर: शहर के रामगंज थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मीट की कीमत को लेकर हुए मामूली विवाद ने इतना भयावह रूप ले लिया कि दो जिंदगियां खत्म हो गईं. एडिशनल एसपी हिमांशु जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पकड़े गए आरोपियों में इमरान कुरेशी, एहसान कुरेशी और यूसुफ कुरेशी शामिल हैं. इन सभी को रामगंज थाना पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस के अनुसार, मीट रेट को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ग्रुप में शुरू हुई कहासुनी धीरे-धीरे गाली-गलौज और फिर खूनी संघर्ष में बदल गई. आरोपियों ने पाकीजा मीट शॉप के मालिक इमरान और शाहनवाज पर बेरहमी से हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और तनावपूर्ण हालात बन गए. पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में कुल 14 लोगों के नाम दर्ज हैं, जिनमें से तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि एक अन्य आरोपी को डिटेन कर रखा है. शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. एएसपी जांगिड़ ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को तेज किया गया है और जल्द ही अन्य सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है.