जयपुरः विधायक गोपाल शर्मा के बयान पर डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि गोपाल शर्मा ने सही कहा कि मेरे एनकाउंटर की तैयारी थी. उस राज में एनकाउंटर के आदेश दो MLA के लिए दिए गए. उस दौरान जनता के मुद्दों को लेकर हम दो विधायक आंदोलन करते थे. उस दौरान हरीश शर्मा खानपुर से विधायक और मैं महुआ से विधायक था. उस दौरान भैरोंसिंह शेखावत ने हमें बुलाकर कहा था. भैरोंसिंह शेखावत ने DIG सिक्योरिटी को चेतावनी भी दी थी.
डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के नोटिस पर कहा कि मेरे से गलती हुई. नोटिस के जवाब में मैंने लिख दिया है. प्रदेश अध्यक्ष के नोटिस में मुझसे जो गलती हुई वह दर्शाई गई. मैंने अपने जवाब में सब कुछ लिख दिया है. हालांकि क्या लिखा है वह मैं बता नहीं सकता. क्योंकि यह सब हमारे घर का मामला है.
नेतृत्व को लगा कि मैंने अनुशासनहीनता की है. तो उन्होंने मुझे नोटिस दिया. नोटिस मिलने के बाद मैंने कल प्रदेशाध्यक्ष को जवाब दे दिया. नोटिस के जवाब में मैंने नेतृत्व को संतुष्ट करने का प्रयास किया है. फोन टैपिंग को लेकर कहा कि मैंने ऐसी कोई बात नहीं कही.
#Jaipur: डॉ.किरोड़ी लाल मीणा का मीडिया में बयान
— First India News (@1stIndiaNews) February 12, 2025
विधायक गोपाल शर्मा के बयान पर बोले डॉ.किरोड़ी लाल मीणा, कहा-'गोपाल शर्मा ने सही कहा कि मेरे एनकाउंटर की तैयारी थी...#RajasthanWithFirstIndia @DrKirodilalBJP @DrGopal_Sharma @Journovinod_ pic.twitter.com/35FodOfQnI