डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत को धमकी, गोली मारने वाले को एक करोड़ के इनाम का ऑफर

जयपुरः BAP सांसद को जान से मारने की धमकी दी गई है. डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत को  धमकी मिली है. एक फेसबुक यूजर ने खुलेआम जान से मारने की धमकी दी. राजकुमार रोत ने इस बारे में पुलिस प्रशासन को अवगत कराया है. 

सोशल मीडिया पर रोत को धमकी दी गई. गोली मारने वाले को एक करोड़ के इनाम का ऑफर दिया गया है. कल सांसद रोत ने उदयपुर में पत्रकार वार्ता की थी. पत्रकार वार्ता के दौरान सोशल मीडिया पर लाइव कमेंट के दौरान धमकी दी थी. आदिवासियों की जमीन हड़पने के मामले में पत्रकार वार्ता कर रहे थे. कार्रवाई के लिए DGP और IG को सांसद अब शिकायत करेंगे.