भूकंप ने आधी रात को मचाही तबाही, नेपाल में मरने वालों की संख्या 150 के पार, भारत में भी कई जगह हिली धरती

नई दिल्ली: नेपाल में भूकंप से मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है. भूकंप से मरने वालों की संख्या 150 के पार पहुंच गई है. नालगढ़ नगरपालिका उपप्रधान की मौत हुई. आपको बता दें कि आधी रात को भूकंप से धरती हिली है. भूकंप ने नेपाल में भारी तबाही मचाई है. कई इमारतें भी ढहीं गई. नेपाल के जाजरकोट में भूकंप से 34 लोगों की मौत हो गई. नेपाल के रुकुम पश्चिम में 36 लोगों की मौत हो गई. नेपाल के PM प्रचंड ने दुख व्यक्त किया. 

नेपाल में भूकंप से तबाही से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुःख जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि भूकंप से जनहानि और क्षति से अत्यंत दुःख हुआ. हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. भारत नेपाल के साथ खड़ा है. नेपाल को हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार है.

आपको बता दें कि दिल्ली NCR, यूपी, बिहार सहित कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए. रिक्टर स्केल पर 6.4 भूकंप की तीव्रता मापी गई. नेपाल में भूकंप का केंद्र था. जयपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. दहशत के चलते लोग घरों से बाहर निकले.आपको बता दें​ कि जयपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. 

आपको बता दें कि दिल्ली, UP समेत कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. बिहार में भी महसूस भूकंप के झटके किए गए. UP, उत्तराखंड में भी भूकंप आया. MP, छत्तीसगढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर 6.4 भूकंप की तीव्रता मापी गई.