जयपुरः FRBM रिपोर्ट में एक बार फिर राज्य की माली हालत की तस्वीर उभरी है. स्टेट गुड्स एंड सर्विस टैक्स रेवेन्यू में 7.95 % की बढ़ोतरी हुई है. आबकारी राजस्व में 14.61 % की बढ़ोतरी हुई है. वहीं वैट राजस्व में 1.04 % की गिरावट हुई है. 2024-25 में राज्य के खुद के गैर कर राजस्व में 0.50 % की गिरावट दर्ज की गई है.
इसमें SGST में 7.95, व स्टाम्प, रजिस्ट्रेशन में 9.27 % की बढ़ोतरी हुई है. वाहन कर के रूप में 7.56 % की वृद्धि हुई है. जबकि भूमि राजस्व में 1.96 % की कमी आई है. तो वहीं गुड्स एंड पैसेंजर में टैक्स (एंट्री टैक्स) में 135.20% की गंभीर कमी आई है. इस वित्त वर्ष के अप्रैल-सितंबर का गैर कर राजस्व बजट अनुमानों का 36.19% रहा है.
पिछले साल से 2.39 % की गिरावटः
जो कि अप्रैल-सितंबर 2023 में 30.49 % रहा है. सरकार का अप्रैल-सितंबर 2024 का गैर कर राजस्व 8202.08 करोड़ रहा है. पिछले साल की इसी अवधि के दौरान के 8243.33 करोड़ के मुकाबले 8202.08 करोड़ रहा है. अप्रैल-सितंबर की 2023 की अवधि के दौरान जहां 9523.72 करोड़ के मुकाबले अप्रैल-सितंबर 2024 में स्टेट ग्रांट 9295.64 मिली है. इसमें पिछले साल से 2.39 % की गिरावट रही है.