नई दिल्ली: अब UPI और ATM से PF का पैसा निकालना आसान होगा. इसी साल मई के अंत या जून से यह सहूलियत मिल सकती है. हालांकि प्रोविडेंट फंड से पैसे निकालने की लिमिट 1 लाख रु. रहेगी.
मौजूदा समय में EPFO मेंबर्स को ऑनलाइन क्लेम करना होता है. और इस पूरी प्रक्रिया में करीब 2 सप्ताह का समय लग जाता है. ATM जैसा ही EPFO कार्ड होगा, इसे EPFO विड्रॉल कार्ड कहा जाएगा.
ATM पर बैंक डेबिट के समान EPF खाते से जमा राशि निकाल सकेंगे. कर्मचारी संगठन PF निकासी प्रक्रिया सरल बनाने की मांग कर रहे थे.