हवाला नेटवर्क पर ED की बड़ी कार्रवाई, रांची समेत कई शहरों में छापेमारी

हवाला नेटवर्क पर ED की बड़ी कार्रवाई, रांची समेत कई शहरों में छापेमारी

नई दिल्लीः हवाला नेटवर्क पर ED बड़ी कार्रवाई की गई है. रांची समेत कई शहरों में ED की छापेमारी की गई है. रांची में CA नरेश के ठिकानों पर ED रेड हुई है. CA नरेश के करीबियों के ठिकानों पर भी रेड हुई. विदेशों में शेल कंपनियों को भारत से ही चलाने का आरोप है. 

UAE,नाइजीरिया, अमेरिका में कंपनियां चलाने का आरोप है. शेल कंपनियों में ₹900 करोड़ से ज्यादा रुपए जमा है. FEMA की धारा 37 के तहत कार्रवाई की गई.