टोंक: बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश का असर है. बांध में फिर पानी की तेज आवक शुरू हुई. बांध का गेज बढ़कर 314.51 RL मीटर हुआ. बांध तक पानी लाने वाली त्रिवेणी नदी के गेज में भी लगातार इजाफा हो रहा है. त्रिवेणी का गेज बढ़कर 3.20 मीटर हुआ.
बांध में कुल भराव क्षमता का करीब 82.19% पानी आया. बांध की कुल भराव क्षमता 315.50RL मीटर हैं. बीसलपुर बांध टोंक, अजमेर और जयपुर की लाइफलाइन माना जाता है. बांध के पानी से करोड़ों लोगों की प्यास बुझती है. बांध क्षेत्र में अब तक 594MM बारिश दर्ज की गई.
जल्द बीसलपुर बांध के गेट खोले जा सकते है. बांध से बनास नदी में पानी की निकासी की जा सकती है. बीसलपुर बांध परियोजना से जुड़े अधिकारी बांध में पानी की आवक और कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश पर नजर बनाए हुए है.