डूंगरपुर: पेट्रोल -डीजल पर वैट के विरोध में आज सुबह 6 बजे से पंप संचालक हड़ताल पर उतर गए है. हालांकि कई पेट्रोल पंपों पर कल गुरुवार रात से ही सेल बंद कर दी गई थी. वहीं हड़ताल के चलते कई गाड़ियों में पेट्रोल-डीजल खत्म हो गया. इस वजह से गाड़ियों के चक्के रुक गए. वही लोग भी अब पेट्रोल पम्प संचालकों के समर्थन में सरकार से वैट कम करने की मांग कर रहे है.
पेट्रोल - डीजल पर वेट कम करने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में दो दिन 13 ओर 14 सितंबर को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक सेल बंद रखकर विरोध जताया. दो दिन विरोध के बावजूद सरकार की ओर से पेट्रोल पंप संचालक को बातचीत के लिए नही बुलाने पर आज शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी गई. इसके चलते आज शुक्रवार सुबह 6 बजे से पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डीजल की सेल बंद हो गई. पेट्रोल पंप के आगे बेरिकेट लगा दिए. वही पंप पर हड़ताल के पंपलेट लगाकर हड़ताल की जानकारी दी गई. वहीं कई वाहनधारी 2 दिनो से सुबह 10 बजे से हड़ताल शुरू होने की संभावना के चलते सुबह सुबह पेट्रोल पंपों पर पहुंच गए.
लेकिन जब पंप बंद मिले तो बैरंग लोटना पड़ा. वही कई गाड़ियों में पेट्रोल और डीजल बिल्कुल खत्म हो जाने से वे गाड़ियों रुक गई. पेट्रोल पंप पर गाड़िया लेकर पहुंचे लोगो ने भी वैट का विरोध जताया. लोगो ने कहा की राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के भाव सबसे ज्यादा है. डूंगरपुर के ही पड़ोसी गुजरात में पेट्रोल 13 रुपए और डीजल 4 रुपए सस्ता है. राज्य सरकार को वैट कम कर राहत देनी चाहिए. इससे महंगाई कम होगी और लोगो को राहत मिलेगी.