राजस्थान में ​फिर से दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, तीन से चार दिन तक छाए रहेंगे बादल और हल्की बारिश की संभावना

राजस्थान में ​फिर से दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, तीन से चार दिन तक  छाए रहेंगे बादल और हल्की बारिश की संभावना

जयपुर: राजस्थान में बदले मौसम के मिजाज के बीच अगले तीन से चार दिन तक कोहरा और हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा. दिसंबर के पहले सप्ताह में फिर से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा और उसके निकलने के बाद हाड कंपाऊ सर्दी का जोर शुरू होगा. प्रदेश में मावठ ने किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी है और बारिश के रूप में आसमान से अमृत बरस रहा है. मौसम विभाग की माने तो पूर्वी हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी में नमी की सप्लाई जारी है, जिसके चलते अगले तीन से चार दिन तक बारिश का दौर चलेगा.

ऐसे में सवेरे 10 बजे तक घना कोहरा छाया रह सकता है. संभाग स्तर पर बात करें तो भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग में कुछ इलाकों में चार दिन तक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है. जबकि चूरू और हनुमानगढ़ व आसपास के इलाकों में अगले 24 घंटे तक बारिश की संभावना है और उसके बाद मौसम शुष्क रहेगा. तापमान की बात की जाए तो दिन के तापमान में 4 से 8 डिग्री तक गिरावट दर्ज हो रही है. बीते 24 घंटे की बात की जाए तो चित्तौड़गढ़ के राशमी में 41 एमएम बारिश दर्ज की गई है. 

28 नवंबर तक सवेरे 8.30 बजे तक तापमान: 

स्थान अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 22.0 13.7
भीलवाड़ा 17.4 15.0
अलवर 24.8 13.5
जयपुर 23.0 16.3
सीकर 21.0 12.0
कोटा 21.6 16.5
चित्तौड़गढ़ 22.1 12.0
डबोक 20.4 15.1
बाड़मेर 24.5 13.4
जैसलमेर 23.4 12.2
जोधपुर 23.4 15.5
बीकानेर 18.6 13.6
चूरू 21.2 11.9
गंगानगर 20.9 13.3
धौलपुर 25.9 17.1
जालौर 24.7 15.4
सिरोही 18.0 11.07
बांसवाड़ा 00.0 17.1

प्रदेश के मौसम में बदलाव की बात करें तो दिसंबर के पहले सप्ताह में फिर से पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा, जिसके चलते तीन से चार दिन तक बारिश होगी. उसके बाद मौसम साफ होगा और हाड कंपाऊ सर्दी शुरू होगी. हालाकि वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ के बीच ही प्रदेश में सवेरे-सवेरे लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचाव कर रहे हैं. मौसम विभाग की माने तो आज 14 जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. राजधानी जयपुर की बात करें तो 2 दिसंबर तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और 3 व 4 दिसंबर को आसमान मुख्यत: साफ रहने की संभावना है. अधिकतम व न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो दिसंबर की शुरूआत के साथ तापमान में गमी दर्ज होगी और 4 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री पर आ सकता है.